संवत्

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

संवत् ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. वर्ष । संवत्सर । साल ।

२. वर्ष विशेष जो किसी संख्या द्वारा सूचित किया जाता है । चली आती हुई वर्ष गणना का कोई वर्ष । सन् । जैसे,—यह कौन संवत् है ?

३. महाराज विक्रमादित्य के काल से चली हुई मानी जानेवाली वर्षगणना ।

४. संग्राम । युद्ध (को॰) ।

संवत् ^२ संज्ञा स्त्री॰ भूमिविशेष । वह भूमि जो मिट्टी खनने के लिये प्रशस्त एवं पाषाण आदि से रहित हो [को॰] ।