सामग्री पर जाएँ

संवादी

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

संवादी ^२ वि॰ [सं॰ संवादिन्] [वि॰ स्त्री॰ संवादिनी]

१. संवाद करनेवाला । बातचीत करनेवाला ।

२. सहमत होनेवाला । राजी होनेवाला ।

३. अनुकूल होनेवाला । तुल्य । समान ।

४. बजानेवाला ।

संवादी ^२ संज्ञा पुं॰ संगीत में वह स्वर जो वादी के साथ सब स्वरों के साथ मिलता और सहायक होता है । जैसे,—पंचम से षडज तक जाने में बीच के तीन स्वर संवादी होंगे ।