संशुद्ध

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

संशुद्ध वि॰ [सं॰]

१. यथेष्ट शुद्ध । विशुद्ध ।

२. साफ किया हुआ । स्वच्छ या शुद्ध किया हुआ । चुकाया हुआ । चुकता किया हुआ । बेबाक (ऋण) ।

४. जाँचा हुआ । परीक्षित ।

५. अपराध या दंड आदि से मुक्त किया हुआ ।

६. जो प्रायश्चित्त आदि विधानों द्वारा दोषरहित हो । जैसे,—संशुद्ध पातक । यौ॰—संशुद्धकिल्विष=निष्पाप । पापमुक्त । संशुद्धपातक=प्राय- श्चित्त द्वारा पापमुक्त ।