संशोधन
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]संशोधन ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰] [वि॰ संशोधनोय, संशोधित, संशुद्ध, संशोध्य]
१. शुद्ध करना । साफ करना । स्वच्छ करना ।
२. दुरुस्त करना । ठीक करना । सुधारना । संस्कार करना । त्रुटि या दोष दूर करना । कसर या ऐब निकालना ।
३. चुकता करना । अदा करना । बेबाक करना । (ऋण आदि) ।
संशोधन ^२ वि॰ [सं॰]
१. जिससे शुद्ध किया जाय । सुधारने, शुद्ध करने, संस्कार करने का साधन । सुधारनेवाला ।
२. विकारों (वात, पित्तादि) को दूर करनेवाला [को॰] ।