संश्रित
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]संश्रित ^१ वि॰ [सं॰]
१. जुड़ा या मिला हुआ । संयुक्त ।
२. लगा हुआ । टिका वा ठहरा हुआ ।
४. आलिंगित । संश्लिष्ट । गले या छाती से लगाया हुआ ।
५. भागकर शरण में गया हुआ । हो । जो निर्वाह के लिये किसी के पास गया हो ।
७. जिसने सेवा स्वोकार को हो ।
८. जो किसी बात के लिये दूसरे पर निर्भर हो । आसरे या भरोसे पर रहनेवाला । पराधीन ।
९. आसक्त । परायण (को॰) ।
१०. न्यस्त । निहित (को॰) ।
११. उपयुक्त । उचित (को॰) ।
१२. अंगीकृत । गृहीत । स्वीकृत (को॰) ।
१३. संबंधी । विषयक (को॰) ।
संश्रित ^२ संज्ञा पुं॰ सेवक । भृत्य । परालंबी व्यक्ति ।