संसर्गी

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

संसर्गी ^१ वि॰ [सं॰ संसर्गिन्] [वि॰ स्त्री॰ संसर्गिणी]

१. संसर्ग या लगाव रखनेवाला ।

२. संसर्ग प्राप्त । संयुक्त । युक्त (को॰) ।

३. परिचित । रब्त जब्तवाला । हेली मेली (को॰) ।

संसर्गी ^२ संज्ञा पुं॰

१. मित्र । सहचर ।

२. वह जो पैतृक संपत्ति का विभाग हो जाने पर भी अपने भाइयों या कुटुंबियों आदि के साथ रहता हो ।

संसर्गी ^३ संज्ञा स्त्री॰ शुद्धि । सफाई ।