संसर्जन

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

संसर्जन संज्ञा पुं॰ [सं॰] [वि॰ संसर्जनीय, ससर्जित, संसर्ज्य]

१. संयोग होना । मिलना ।

२. जुड़ना । संबद्ध होना ।

३. अपनी ओर मिलाना । राजी करना ।

४. हटाना । दूर करना । त्याग करना । छोड़ना ।

५. शुद्धता । स्वच्छता । सफाई (को॰) ।