सामग्री पर जाएँ

संस्थापक

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

संस्थापक संज्ञा पुं॰ [सं॰] [स्त्री॰ संस्थापिका]

१. खड़ा करनेवाला । स्थापित करनेवाला ।

२. उठानेवाला । (भवन आदि) ।

३. कोई नई बात चलानेवाला । जारी करनेवाला । प्रवर्त्तक ।

४. कोई सभा, समाज या सर्वसाधारण के उपयोगी कार्य खोलनेवाला ।

५. चित्र, खिलौनें आदि बनानेवाला ।

६. रूप या आकार देनेवाला ।