संस्थापन
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]संस्थापन संज्ञा पुं॰ [सं॰] [वि॰ संस्थापनीय, संस्थापित, संस्थाप्य]
१. खड़ा करना । उठाना । निर्मित करना । (भवन आदि) ।
२. स्थित करना । जमाना । बैठाना ।
३. कोई नई बात चलाना । नया काम जारी करना । नया काम खोलना ।
४. रूप या आकार देना ।
६. एक साथ करना । एकत्र करना । संचयन करना (को॰) ।
७. निर्णीत करना । निश्चित करना (को॰) ।
८. नियंत्रित करना । प्रतिबंधित करना (को॰) ।
९. नियम । विधि (को॰) ।