सामग्री पर जाएँ

सकर्मक

विक्षनरी से

प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

सकर्मक वि॰ [सं॰]

१. काम वाला । जिसके पास कार्य हो ।

२. कर्म कारक से युक्त । जैसे, सकर्मक क्रिया ।

सकर्मक क्रिया स्त्री॰ [सं॰] व्याकरण में दो प्रकार की क्रियाओं में से एक । वह क्रिया जिसका कार्य उसके कर्म पर समाप्त हो । जैसे,—'खाना' । खाने का कार्य उस वस्तु पर समाप्त होत ा है, जो खाई जाती है; इसलिये यह सकर्मक क्रिया हुई । इसी प्रकार देना, लेना, मारना, उठाना आदि सकर्मक क्रियाएँ हैं ।