सजीव
पठन सेटिंग्स
संज्ञा
जिसमें जीवन होता है।
प्रकाशितकोशों से अर्थ
शब्दसागर
सजीव ^१ वि॰ [सं॰]
१. जीवयुक्त । जिसमें प्राण हों । उ॰—हस्ति सिंघली बाँधे बारा । जनु सजीव सब ठाढ़ पहारा ।—जायसी (शब्द॰) ।
२. कृरतीला । तेज ।
३. ज्यायुक्त । प्रत्यंचायुक्त (को॰) ।
४. ओजयुक्त । ओजस्वी । जैसे,—उनकी कविता बड़ी सजीव है ।
सजीव ^२ संज्ञा पुं॰ प्राणी । जीवधारी ।