सामग्री पर जाएँ

सज्ज

विक्षनरी से

तैनात

प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

सज्ज पु ^१ संज्ञा पुं॰ [हिं॰ साज] दे॰ 'साज' ।

सज्ज ^२ वि॰ [सं॰]

१. सज्जित । सजा हुआ । तैयार किया हुआ ।

२. परिधानयुक्त । कपड़े धारण किए हुए ।

३. सँवारा हुआ । भूषित । अलंकृत ।

४. शास्त्र आदि से सुसज्जित । सुरक्षित, दृढ़ या परिखा आदि से घेरा हुआ ।

६. प्रत्यंचायुक्त [को॰] ।