सामग्री पर जाएँ

सज्जा

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

सज्जा ^१ संज्ञा स्त्री॰ [सं॰]

१. सजाने की क्रिया या भाव । सजावट ।

२. वेशभूषा ।

३. युद्ध का उपकरण । सैनिक साजसमान । शस्त्र, कवच आदि (को॰) ।

सज्जा ^२ संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ शय्या, प्रा॰ सज्जा, सेज्जा]

१. चारपाई । शय्या ।

२. चारपाई, तोशक, चादर आदि वे सामान जो किसी के मरने पर उसके उद्देश्य से महापात्र को दिए जाते हैं । विशेष दे॰ 'शय्यादान' ।

सज्जा ^३ वि॰ [सं॰ सव्य] दाहिना । (पश्चिम) ।