सामग्री पर जाएँ

सज्जित

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

सज्जित वि॰ [सं॰]

१. जिसकी खूब सजावट हुई हो । अलंकृत । आरास्ता ।

२. आवश्यक वस्तुओं से युक्त । तैयार । जैसे,— युद्ध के निमित्त सज्जित सैन्य ।

३. परिधानयुक्त । वस्त्र आदि धारण किए हुए (को॰) ।

४. शस्त्रों से सजा हुआ ।

५. बद्ध । संबद्ध । लगा हुआ (को॰) ।