सञ्चार
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]संचार संज्ञा पुं॰ [सं॰ सञ्चार]
१. गमन । चलना ।
२. फेलने या विस्तृत होने की क्रिया ।
३. कष्ट । विपत्ति ।
४. मार्ग प्रद- र्शन । नेतृत्व । रास्ता दिखलाने की क्रिया ।
५. चलाने की क्रिया । संचालन ।
६. साँप की मणि ।
७. देश ।
८. ग्रहों या नक्षत्रों का एक राशि से दूसरी राशि में जाना । विशेष—ज्योतिष के अनुसार संचार समय में चंद्र जिस रूप का होता है, उसी प्रकार का फल भी होता है । यदि चंद्र शुद्ध होता है, तो साथ में जिस ग्रह का शुभ भाव होता है, उस ग्रह के शुभ फल को वृद्धि होती है । यदि संचार काल में इंदु शुद्ध नहीं होता, तो शुभ भाववाले शुभ ग्रह के शुभ फल में न्यूनता होती है । यदि कोई अशुभ ग्रह शुद्ध चंद्र के साथ होता है, तो अशुभ फल की कमी होती है । फलित ज्योतिष में संचार के संबंध में इसी प्रकार की और भी बहुत सी बातें दी हुई हैं ।
९. उत्तेजन । बढ़ावा देना ।
१०. कष्टमय यात्रा (को॰) ।
११. मार्ग । पथ । राह (को॰) ।
१२. दूत । गुप्तचर । संदेशवाहक (को॰) ।
१३. दर्शन एवं श्रवण द्वारा दूसरे का मोहन करना ।
१४. रतिमंदिर की अवधि । यौ॰—संचारजीवी = खानाबदोश । संचारपथ = घूमने टहलने की जगह । संचारव्याधि = संक्रामक रोग ।