सटना

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

सटना क्रि॰ अ॰ [सं॰ स + √स्था]

१. दो चीजों का इस प्रकार एक में मिलना जिसमें दोनों के एक पार्श्व एक दूसरे से लग जायँ । जैसे,—दीवार से अलमारी सटना ।

२. चिपकना । जैसे,— दप्ती पर कागज सटना ।

३. संभोग होना । (बाजारू) ।

४. लाठी या डंडे आदि से मार पीट होना । लाठी सोटा चलना । मार पीट होना । (बदमाश) ।

५. साथ होना । मिलना । संयो॰ क्रि॰—जाना ।