सटीक

विक्षनरी से

हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

सटीक ^१ वि॰ [सं॰] जिसमें मूल के साथ टीका भी हो । टीका सहित । व्याख्या सहित । जैसे,—सटीक रामायण ।

सटीक ^२ वि॰ [हिं॰ ठीक या सं॰ सटीक] बिलकुल ठीक । जैसा चाहिए ठीक वैसा ही । जैसे,—यह तसबीर बन तो रही है, सटीक उतर जाय, तो बात है । संयो॰ क्रि॰—पड़ना ।—बैठना ।