सतर

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

सतर ^१ संज्ञा स्त्री॰ [अ॰]

१. लकीर । रेखा । क्रि॰ प्र॰—खींचना ।

२. पंक्ति । अवली । कतार ।

सतर ^२ वि॰

१. टेढ़ा । वक्र । उ॰—रमन कह्मो हँसि रमनि सो रति विपरीत बिलास । चितई करि लोचन सतर सगरब सलज सहास ।—बिहारी (शब्द॰) ।

२. कुपित । क्रुद्ध । उ॰—(क) कान्हहू पर सतर भौहें महरि मनहि विचारु ।—तुलसी ग्रं॰ पृ॰ ४३५ । (ख) सुनहु श्याम तुमहूँ सरि नाहीं ऐसे गएबिलाइ । हम सों सतर होत सूरज प्रभु कमल देहु अब जाइ ।—सूर (शब्द॰) ।

सतर ^३ संज्ञा स्त्री॰ पुं॰ [अ॰]

१. मनुष्य का वह अंग जो ढका रखा जाता है और जिसके न ढके रहने पर उसे लज्जा आती है । गुह्य इंद्रिय । मुहा॰—बेसतर करना = (१) नंगा करना । विवस्त्र करना । (२) बेइज्जत करना ।

२. ओट । आड़ । परदा ।

३. छिपाना । गोपन करना । यौ॰—सतरपोश = जिससे तन ढाँका जाय । सतरपोशी = शरीर ढाँकना तन ढाँकना ।