सत्यवती

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

सत्यवती ^१ वि॰ स्त्री॰ [सं॰] सच बोलनेवाली ।

२. सत्य या धर्म का पालन करनेवाली ।

सत्यवती ^२ संज्ञा स्त्री॰

१. मत्स्यगंधा नामक धीवरकन्या जिसके गर्भ मे कुमारी अवस्था में ही पराशर के संयोग से कृष्ण द्वैपायन या व्यास की उत्पत्ति हुई थी ।

२. शमी वृक्ष ।

३. गाधि की पुत्री और ऋचीक की पत्नी जिसके कौशिकी नदी हो जाने की कथा प्रसिद्ध है ।

४. नारद की पत्नी का नाम (को॰) ।

सत्यवती सुत संज्ञा पुं॰ [सं॰] सत्यवती के पुत्र वेदव्यास ।