सत्याग्रह

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

सत्याग्रह संज्ञा पुं॰ [सं॰ सत्य + आग्रह] [वि॰ सत्याग्रही] सत्य के लिये आग्रह या हठ । सत्य या न्याय पक्ष पर प्रतिज्ञापूर्वक अड़ना और उसकी सिद्धि के उद्योग में मार्ग में आनेवाली कठिनीईयों और कष्टों को धीरतापूर्वक सहना और किसी प्रकार का उपद्रव या बल प्रयोग न करना । क्रि॰ प्र॰— करना ।— होना ।