सामग्री पर जाएँ

सदर

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

सदर ^१ वि॰ [अ॰ सद्र]

१. खास । प्रधान । मुख्य । जैसे,—सदर अमीन । सदर दरवाजा । सदर मुकाम ।

२. वक्षस्थल । छाती (को॰) ।

सदर ^२ संज्ञा पुं॰ वह स्थान जहाँ कोई बड़ी कचहरी हो या बड़ा हाकिम रहता हो । केंद्रस्थल ।

सदर ^३ वि॰ [सं॰] भययुक्त । डरा हुआ ।

सदर ^४ संज्ञा पुं॰ [देश॰] सज नाम का वृक्ष । विशेष दे॰ 'सज' । (बुंदेल॰) ।

सदर आला संज्ञा पुं॰ [अ॰ सद्र आला] अदालत का वह हाकिम जो जज के नीचे हो । छोटा जज ।

सदर दरवाजा संज्ञा पुं॰ [अ॰ सद्र + फ़ा॰ दरवाजा] खास दरवाजा । सामने का द्वार । फाटक ।

सदर बाजार संज्ञा पुं॰ [अ॰ सद्र + फ़ा्॰ बाजार]

१. बड़ा बाजार । खास बाजार ।

२. छावनी का बाजार ।

सदर बोर्ड संज्ञा पुं॰ [अ॰ सद्र + अं॰ बोर्ड] माल की सबसे बड़ी अदालत ।