सामग्री पर जाएँ

सद्य

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

सद्य ^१ अव्य॰ [सं॰]

१. आज ही ।

२. इसी समय । अभी ।

३. तुरंत । शीघ्र । झट । तत्काल ।

४. कुछ ही समय पूर्व (को॰) ।

सद्य ^२ संज्ञा पुं॰ शिव का एक नाम । सद्योजात ।