सद्यः

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

सद्यः अव्य॰ [सं॰ संद्यस्] दे॰ 'सद्य' । यौ॰—सद्यःकृत = तुरंत किया हुआ । सद्यःकृत = जो तत्काल काटा गया हो । सद्यःकृत्तोत = जो अभी काता और बुना गया हो । सद्यःक्रित = (१) एक एकाह यज्ञ । (२) जो तुरंत खरीदा गया हो । सद्यःपर्युषित = जो एक दिन पूर्व का हो । वासी । सद्यःपाती = शीघ्र गिरनेवाला । सद्यःप्रक्षालक = वह जो तुरंत काम में लाने के हेतु अन्न आदि को साफ करे । सद्यःप्रज्ञाकर = तुरंत प्रज्ञा या बुद्धि देनेवाला । शीघ्र ज्ञान देनेवाला । सद्यःप्राणकर = तुरंत शक्ति प्रदान करनेवाला । सद्यः प्राणहर = शीघ्र प्राण या शक्ति का नाश करनेवाला । सद्यःफल = शीघ्र फलदायक । सद्यःशक्तिकर = तुरंत शक्ति देनेवाला । सद्यःशुद्धि = दे॰ 'सद्यःशौच' । सद्यःशोथ = तुरं त शोथ या सूजन करनेवाला । सद्यःशौच = तुरंत की हुई शुद्धि या शुचिता । सद्यःश्राद्धी = जिसने अभी अभी श्राद्ध कर्म किया हो । सद्यःस्नात = जिसने अभी अभी स्नान किया हो । सद्यःस्नेहन = शीघ्रस्नेह युक्त या स्निग्ध करना ।

सद्यः पाक ^१ वि॰ [सं॰] जिसका फल तुरंत मिले । जिसके परिणाम में विलंब न हो ।