सनक

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

सनक ^१ संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ शङ्क ( =खटका)]

१. किसी बात की धुन । मन की झोंक । वेग के साथ मन की प्रवृत्ति । मुहा॰—सनक चढ़ना या सवार होना = धुन होना ।

२. उन्माद की सी वृत्ति । खब्त । जुनून । मुहा॰—सनक आना = पागल होना । खब्ती होना । सनक जाना = पागल होना । सनकना । सनक लेना = पागलों का सा काम करना ।

सनक ^२ संज्ञा पुं॰ [सं॰] ब्रह्मा के चार मानस पुत्रों में से एक । विशेष—ये परम ज्ञानी और विष्णु के समासद माने गए हैं । शेष के नाम हैं—सन, सनत्कुमार और सनंदन ।