सामग्री पर जाएँ

सनातनी

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

सनातनी ^१ वि॰,संज्ञा पुं॰ [सं॰ सनातन + ई (प्रत्य॰)]

१. जो बहुत दिनों से चला आता हो । जिसकी परंपरा बहुत पुरानी हो ।

२. सनातन धर्म का अनुयायी ।

सनातनी ^२ स्त्री॰ [सं॰]

१. लक्ष्मी ।

२. दुर्गा ।

३. पार्वती ।

४. सरस्वती [को॰] ।