सन्दर्भ
दिखावट
संज्ञा
- कार्य के बारे में कुछ जानकारी देना
- जानकारी का स्रोत के रूप में उपयोग करना
क्रिया
- उद्धरणो वाले (एक किताब या लेख) प्रदान करना
प्रकाशितकोशों से अर्थ
शब्दसागर
संदर्भ संज्ञा पुं॰ [सं॰ सन्दर्भ]
१. रचना । बनावट ।
२. साहित्यिक रचना या ग्रंथ । प्रबंध । निबंध । लेख ।
३. वह ग्रंथ जिसमें किसी और ग्रंथ के गूढ़ वाक्यों आदि का अर्थ या स्पष्टीकरण आदि हो ।
४. कोई छोटी पुस्तक ।
५. वह पुस्तक जिसमें अनेक प्रकार की बातों का संग्रह हो ।
६. विस्तार । फैलाव ।
७. एक साथ क्रमबद्ध करना नत्थी करना । गूँथना (को॰) ।
८. प्रसंग । संबंध । जैसे—इस बात का संदर्भ क्या है ? इस संदर्भ में हमें कुछ नहीं कहना है ।
९. संगीत । निरंतरता (को॰) ।
१०. बुनना (को॰) । संदर्भविरुद्ध = असंबद्ध । प्रसंगरहित । संदर्भशुद्ध = जिसका संदर्भ या संबंध ठीक हो । सदर्भशुद्धि = काव्यनिर्माण में पूर्वापर क्रम से संबंध निर्वाह की शुद्धता ।