सन्निकर्ष
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]सन्निकर्ष संज्ञा पुं॰ [सं॰] [वि॰ सन्निकृष्ट]
१. संबंध । लगाव ।
२. नाता । रिश्ता ।
३. समीप्य । समीपता ।
४. इंद्रियों का विषयों के साथ संबंध (न्याय) । विशेष—यहि ज्ञान का कारण है और लौकिक तथा अलौकिक दो प्रकार का कहा गया है ।
४. पात्र । आधार । आश्रय ।
५. निकट खींचना । समीप लाना (को॰) ।
६. नूतन विषय या विचार (को॰) ।