सपक्ष
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]सपक्ष ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰] अनुकुल पक्ष । मुवाफिक राय ।
सपक्ष ^२ वि॰
१. जो भपने पक्ष में हो । तरफदार ।
२. समर्थक । पोषक ।
३. पक्षयुक्त । डैनों वाला (को॰) ।
४. पक्षवाला । दलवाला (को॰) ।
५. पंखदार (बाण) । उ॰—चले बान सपक्ष जनु उरगा ।—मानस, ६ ।९३ ।
५. सदृश । समान (को॰) ।
६. एक जाति, वर्ग या श्रेणी का ।
७. जिसमें साध्य या अनुमान का पक्ष हो (को॰) ।
सपक्ष ^३ संज्ञा पुं॰
१. तरफदार । मित्र । सहायक ।
२. न्याय में वह बात या दृष्टांत जिसमें साध्य अवश्य हो । जैसे,—जहां धूआँ होता है, वहाँ आग रहती है । जेसे,—रसोईघर का दृष्टांत सपक्ष है ।
३. सजातीय । रिश्तेदार (को॰) ।