सपाटा

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

सपाटा संज्ञा पुं॰ [सं॰ सर्पण ( =सरकना)]

१. चलने, दौड़ने या उड़ने का वेग । झोंक । तेजी । जैसे,—सपाटे के साथ दौड़ना ।

२. तीव्र गति । दौड़ । झपट । झपटा । क्रि॰ प्र॰—भरना ।—मारना ।—लगाना । यौ॰—सैर सपाटा = घूमना फिरना ।