सामग्री पर जाएँ

सपाद

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

सपाद वि॰ [सं॰]

१. चरण सहित ।

२. चतुर्थांश युक्त ।

३. चतुर्थांश और अधिक के साथ । जिसमें एक का चौथाई और मिला हो । जैसे, सवा दो, सवा तीन, सवा चार । यौ॰—सपादपीठ = पादपीठ के साथ । पादपीठिका से युक्त । पैर रखने की छोटी चौकी से युक्त । सपादमत्स्य = एक प्रकार का मत्स्य । सपादलक्ष = सवा लाख । एक लाख । एक लाख पचीस हजार ।