सामग्री पर जाएँ

सप्तक

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

सप्तक ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. सात वस्तुओं का समूह ।

२. संगीत में सात स्वरों का समुह ।

सप्तक ^२ वि॰ [वि॰ स्त्री॰ सप्तका, सप्तकी]

१. सात से युक्त ।

२. जों छह् के बाद हो । सात ।

३. सप्तम । सातवाँ [को॰] ।