सप्ताह
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादित करें]शब्दसागर
[सम्पादित करें]सप्ताह संज्ञा पुं॰ [सं॰]
१. सात दिनों का काल । हफ्ता ।
२. कोई यज्ञ या पुण्य कर्म जो सात दिनों में समाप्त हो ।
३. भागवत की कथा जो सात ही दिनों में सब पढ़ी या सुनी जाय । (इसका बहुत शुभ फल माना जाता है) । क्रि॰ प्र॰—बाँचना ।—सुनना ।