सामग्री पर जाएँ

सफेद

विक्षनरी से

सफेद रंग

संज्ञा

पु.

अनुवाद

विशेषण

अनुवाद

उच्चारण

(file)

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

सफेद वि॰ [फ़ा॰ सुफ़ेद, मि॰ सं॰ श्वेत]

१. जो चूने के रंग का हो । जिसपर कोई रंग न हो । धौला । श्वेत । चिट्टा । जैसे,— सफेद घोड़ा ।

२. जिसपर कुछ लिखा या चिह्न न हो । कोरा । सादा । जैसे,—सफेद कागज । यौ॰—सफेद दाग = श्वेतकुष्ठ । सफेदरेश = बूढ़ा, जिसकी दाढ़ी पक गई हो । मुहा॰—किसी का रंग सफेद पड़ जाना = विवर्णता होना । भय आदि से चेहरे का फीका पड़ जाना । स्याह सफेद = भला बुरा । इष्ट अनिष्ट । जैसे,—स्याह सफेद सब उसी के हाथ है ।

यह भी देखिए