सब
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]सब ^१ वि॰ [सं॰ सर्व, प्रा॰ सब्ब]
१. जितने हों, वे कुल । समस्त । जैसे,—(क) इतना सुनते ही सब लोग वहाँ से चले गए । (ख) सब किताबें आलमारी में रख दो । मुहा॰—सब मिलाकर = जितना हो, उतना सब । कुल ।
२. पूरा । सारा । समस्त ।
सब ^२ वि॰ [अं॰] छोटा । गौण । अप्रधान । विशेष—इस अर्थ में इस शब्द का प्रयोग प्रायः यौगिक शब्दों के आरंभ में होता है । जैसे,—सबइंसपेक्टर, सबजज, सबओवरसियर, सब आफिस ।