सबब
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादित करें]शब्दसागर
[सम्पादित करें]सबब संज्ञा पुं॰ [अ॰]
१. कारण । वजह । मूल कारण । हेतु । जैसे,— उनके नाराज होने का तो मुझे कोई सबब नहीं मालूम ।
२. द्वार । साधन । जैसे,—बिना किसी सबब के वहाँ पहूँचना कठिन है ।
३. दलील । तर्क ।