सबील

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

सबील संज्ञा स्त्री॰ [अ॰]

१. रास्ता । मार्ग । सड़क ।

२. उपाय । तरकीब । यत्न । जैसे,—वहाँ पहुँचने की कोई सबील निकालनी चाहिए ।

३. वह स्थान जहाँपर पथिकों आदि को धर्मार्थ जल या शरबत पिलाया जाता है । पौसरा । क्रि॰ प्र॰—पिलाना ।—रखना ।—लगाना ।