सभासद

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

सभासद संज्ञा पुं॰ [सं॰ सभासद्]

१. वह जो किसी सभा में संमि- लित हो और उसमें उपस्थित होनेवाले विषयों पर संमति देने का अधिकार रखता हो । सदस्य । सामाजिक । पार्षद ।

२. वह जो किसी सभा या जलसे का सहायक हो (को॰) ।

३. दे॰ 'असेसर' (को॰) ।