सभ्य
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]सभ्य वि॰ [सं॰]
१. भययुक्त । उ॰—सचिव सभय सिख देइ न कोई ।—मानस, १ ।
२. डर उत्पन्न करनेवाला । भयकारक खतरनाक (को॰) ।
सभ्य ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰]
१. जो किसी सभा में संमिलित हो और उसके विचारणीय विषयों पर अपनी संमति दे सकता हो । सभासद । सदस्य । वह जिसका व्यक्तिगत और सामाजिक जीवन श्रेष्ठ हो । वह जिसका आचार व्यवहार और रहन सहन उत्तम हो । कुलीन व्यक्ति । वह जिसमें तहजीब हो । भला आदमी ।
३. न्यायाधीश को सलाह देनेवाला जनप्रतिनिधि । दे॰ 'असेसर' ।
४. द्यूतगृह का संचालक ।
५. द्यूतगृह के संचालक का सेवक (को॰) ।
६. पाँच पवित्र अग्नियों में से एक (को॰) ।
सभ्य ^२ वि॰
१. सभा से सबंध रखनेवाला ।
२. सभा समाज के योग्य ।
३. संस्कृत । परिष्कृत । शिष्ट ।
४. सुशील । विनभ्र ।
५. विश्वस्त । ईमानदार [को॰] ।