सभ्यता
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]सभ्यता संज्ञा स्त्री॰ [सं॰]
१. सभ्य होने का भाव । सदस्यता ।
२. व्यक्तिगत और सामाजिक जीवन की वह अवस्था जिसमें लोगों का आचार व्यवहार बहुत सुधरकर उच्छा हो चुका हो । सुशिक्षित और सज्जन होने की अवस्था ।
३. भलमनसाहत । शराफत । जैसे,—जरा सम्यता का व्यवहार करना सीखो ।
४. किसी भी काल या यूग का सामाजिक जीवन या व्यवहार । संस्कृति । (अं॰ कल्चर) । जैसे—मोहनजोदड़ो सभ्यता, द्रविड़ सभ्यता ।