समदर्शी संज्ञा पुं॰ [सं॰ समदर्शिन्] वह जो सब मनुष्यों, स्थानों और पदार्थो आदि को समान दृष्टि से देखता हो । जो देखने में किसी प्रकार का मेदभाव न रखता हो । सव को एक सा देखनेवाला ।