सामग्री पर जाएँ

समधी

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

समधी संज्ञा पुं॰ [सं॰ सम्बन्धी] [स्त्री॰ समधिन] पुत्र या पुत्री का ससुर । वह जिसकी कन्या से अपने पुत्र का अथवा जिसके पुत्र से अपनी पुत्री का विवाह हुआ हो । उ॰—सकल भाँति सम साज समाजू । सम समधी देखे हम आजू ।— मानस, १ ।३२० ।