सामग्री पर जाएँ

समर्पित

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

समर्पित वि॰ [सं॰]

१. जो समर्पण किया गया हो । समर्पण किया हुआ ।

२. जिसकी स्थापना की गई हो । स्थापित ।

३. पूर्ण या भरा हुआ (को॰) ।

४. निक्षिप्त (को॰) ।