सामग्री पर जाएँ

समाँ

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

समाँ ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰ समय] समय । वक्त । मुहा॰—समाँ बँधना =(संगीत आदि कार्यों का) इतनी उत्तमता से होना कि सब लोग स्तब्ध हो जायँ । समाँ बाँधना= (संगीत आदि में) रंग जमाना या श्रोताओं पर प्रभाव डालना ।

२. मौसिम । ऋतु ।

३. बहार । आनंद ।

४. चमक दमक । सजधज ।

समाँ ^२ संज्ञा पुं॰ [अ॰] नजारा । दृश्य [को॰] ।