सामग्री पर जाएँ

समागम

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

समागम संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. आगमन । आना । जैसे,—इस बार यहाँ बहुत से विद्वानों का समागम होगा ।

२. मिलना । मिलन । भेंट । जैसे,—इसी बहाने आज सब लोगों का समागम हो गया ।

३. स्त्री के साथ संभोग करना । मैथुन ।

४. (ग्रहों का) योग ।

५. संघ । समूह (को॰) । यौ॰—समागम क्षण=समागम काल । समागम प्रार्थना=समागम की इच्छा । समागम मनोरथ=मिलन की इच्छा ।