समाप्ति
दिखावट
क्रिया
- समाप्त होना
- किसी कार्य का अन्त
उदाहरण
- चार दिन तक चले इस कार्यक्रम की कल समाप्ति हुई।
प्रकाशितकोशों से अर्थ
शब्दसागर
समाप्ति संज्ञा स्त्री॰ [सं॰]
१. किसी कार्य या बात आदि का अंत होना । उस अवस्था को पहुँचना जब कि उस संबंध में और कुछ भी करने को बाकी न रहे । खतम या पूरा होना ।
२. प्राप्त होने या मिलने का भाव । प्राप्ति ।
३. निष्पन्नता । पूर्णता (को॰) ।
४. अंतर या मतभेद दूर करना (को॰) ।
५. शरीर आदि का विभिन्न तत्वों में विघटन । मृत्यु (को॰) ।