सामग्री पर जाएँ

समारंभ

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

समारंभ संज्ञा पुं॰ [सं॰ समारम्भ]

१. अच्छी तरह आरंभ होना ।

२. समारोह (क्व॰) ।

३. दे॰ 'समालंभ' । अंगलेप ।

४. उद्योग । साहसिक कार्य (को॰) ।

५. उद्योग का उत्साह । साहस- पूर्ण कार्य करने का उत्साह या भावना (को॰) ।