समाविष्ट
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]समाविष्ट वि॰ [सं॰]
१. जिसका समावेश हुआ हो । समाया हुआ ।
२. जिसका चित्त किसी एक ओर लगा हुआ हो । एकाग्र चित्त ।
३. गृहीत । ग्रहण किया हुआ (को॰) ।
४. भूतप्रेत े आदि के आवेश से ग्रस्त । भूताविष्ट (को॰) ।
५. संयुक्त । युक्त । संपन्न । सहित (को॰) ।
६. निश्चित । स्थिर किया हुआ (को॰) ।
७. पूर्णतः शिक्षित या सुनिर्दिष्ट (को॰) ।
८. पूर्णतः आच्छादित, प्रभावित या आवेष्टित (को॰) ।