सामग्री पर जाएँ

समीक्ष

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

समीक्ष संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. अच्छी तरह देखने की क्रिया ।

२. दर्शन ।

३. अन्वेषण । जाँच पड़ताल ।

४. विवेचन ।

५. सांख्य शास्त्र जिसके द्वारा प्रकृति और पुरुष का ठीक ठीक स्वरूप दिखाई देता है ।

६. पूर्ण ज्ञान (को॰) ।