समुद्धरण

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

समुद्धरण संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. वह अन्न जो वमन करने पर पेट से निकला हो ।

२. ऊपर की ओर उठाने, खींचने या बाहर निकालने की क्रिया ।

३. उद्धार ।

४. दूरीकरण । निवारण (को॰) ।

५. उच्छेद । उन्मूलन (को॰) ।