सामग्री पर जाएँ

सम्भाव्य

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

संभाव्य ^१ वि॰ [सं॰ सम्भाव्य]

१. जो हो सकता हो । मुमकिन ।

२. प्रशंसनीय । श्लाघ्य ।

३. पूजा या सत्कार के योग्य; अथवा जिसका सत्कार होनेवाला हो ।

४. कल्पना या अनुमान के योग्य । ध्यान में आने लायक ।

संभाव्य ^२ संज्ञा पुं॰

१. मनु के एक पुत्र का नाम ।

२. उपयुक्तता । काबिलियत । योग्यता । पात्रता [को॰] ।